India vs Afghanistan T20 2024 Squad, Players List and Schedule in Hindi

India vs Afghanistan T20 2024 Squad: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की T20 सीरिज का ऐलान हो गया है। इस सीरीज में 3 मुकाबले खेले जाएंगे । इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अफगानिस्तान की टीम पहली बार T20 सीरिज के लिए भारत का दौरा कर रही है । इस साल T20 World Cup 2024 को देखते हुए यह सीरिज भारत और अफगानिस्तान दोनो टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि अफगानिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। और आपको India vs Afghanistan T20 2024 Squad, Players List and Schedule वह भी हिंदी में जानकारी प्रदान करेंगे।

Ind vs Afg T20 2024 Player list

अफगानिस्तान टीम का भारत के खिलाफ T20 सीरिज के लिए स्क्वाड यह है-:

  1. इब्राहिम जादरान (कप्तान)
  2. हमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर)
  3. इकराम अलीखिल (विकेटकीपर)
  4. हजरतुल्लाह जजई
  5. रहमत शाह
  6. नजीबुल्लाह जादरान
  7. मोहम्मद नबी
  8. करीम जनत
  9. अजमुल्लाह उमरजई
  10. शराफुद्दीन अशरफ
  11. मुजीब उर रहमान
  12. फजल हक फारूकी
  13. फरीद अहमद
  14. नवीन उल हक
  15. नूर अहमद
  16. मोहम्मद सलीम
  17. कैस अहमद
  18. गुलबदीन नायब
  19. राशिद खान।

India T20 Squad Players List 2024

भारतीय टीम का अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरिज के लिए स्क्वाड यह है-

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. शुभमन गिल
  3. यजस्वी जैसवाल
  4. विराट कोहली
  5. तिलक वर्मा
  6. रिंकू सिंह
  7. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  8. संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  9. शिवम दुवे
  10. वॉशिंगटन सुंदर
  11. अक्षर पटेल
  12. रवि विश्नोई
  13. कुलदीप यादव
  14. अर्शदीप सिंह
  15. आवेश खान
  16. मुकेश कुमार

IND vs AFG T20 2024 Schedule

Date Match Details
Thu, Jan 11, 2024 IND vs AFG, 1st T20I Match
Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali
19:00 IST
Sun, Jan 14, 2024 IND vs AFG, 2nd T20I Match
Holkar Cricket Stadium, Indore
19:00 IST
Wed, Jan 17, 2024 IND vs AFG, 3rd T20I Match
M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
19:00 IST

अफगानिस्तान के खिलाफ 14 महीने बाद रोहित विराट की वापसी हुई।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान हो गया है जिसमें 14 महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। इस मैच मे आपको रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि इस मैच में रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, और केएल राहुल को आराम दिया गया है जबिक संजू सैमसन शिवम दुवे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, आपको खेलते नजर आएंगे।

भारत के खिलाफ किसको मिली कप्तानी

भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के नियमित कप्तान राशिद खान को शामिल किया गया है लेकिन वो हाल ही मे हुई पीठ की सर्जरी के कारण शुरुआती मैच से बाहर हो सकते है इस बात की पुष्टी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्वयं दी है । अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा बताया जा रहा है कि इब्राहिम जादरान भारत के खिलाफ अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगे।इब्राहिम जादरान ने शारजाह में यूएई के खिलाफ अफगानिस्तान को 2-1 से जीत हासिल करवाई थी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Jitendra Kushwaha
Jitendra Kushwaha

मेरा नाम Jitendra Kushwaha है। Lkgnews.com के Founder और Content Strategy Head हूं। मैंने Blogging Career की शुरुआत 2020 में किया था। में इस Lkg News वेबसाइट के लेख के माध्यम से खबरों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए, हर संभव प्रयास करेंगे।

Articles: 37

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *